
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने रिलीज होते ही भले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की लेकिन दूसरे हफ्ते इसकी रफ्तार धीमी हो गई। वजह थी सोशल मीडिया पर फैन्स के बेकार रिएक्शन, खराब रिव्यू और फिल्म का ऑनलाइन लीक होना, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने धीरे-धीरे करके 300 करोड़ रुपए का बिजनेस कर डाला। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की एक्शन से भरपूर यह फिल्म 24 दिनों में लगभग 303 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म की कमाई धीमी होने की एक और वजह रही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’। जी हां ‘रेस 3’ की कमाई पर संजू ने गहरा असर डाला है। रेस 3 जहां 303 करोड़ रुपए का आंकाड़ा पार चुकी है वहीं संजय दत्त की बायोपिक ने सिर्फ 11 दिनों में 460 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया है। रेस 3 और संजू के बजट की बात करें तो दोनों ही फिल्मों का बजट 100 करोंड़ रुपए बताया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर संजू इतनी तेजी से बिजनेस कर रही है कि अब यह फिल्म साल 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अभी तक पहले पायदान पर पद्मावत है। जिसका अभी तक संजू रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। पद्मावत ने 546 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था।