अंकिता हत्याकांड: पिता बोले- हत्यारों को हो फांसी

अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए अब लगातार कोशिशे की जा रही है। पब्लिक का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि जब पुलिस की तरफ से लोगों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्हें भी काफी मशक्त का सामना करना पड़ा। 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिए जाने की मांग उसके परिवार वालों की तरफ से की जा रही है। इसके साथ ही पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की बात भी अंकिता के पिता की तरफ से कही गआ है। अंकिता के पिता ने आरोपियों के फांसी की मांग भी की है। अंकिता भंडारी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मुझसे कहा है कि हमने एसआईटी गठित कर दी है और केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। जब मेरी बेटी की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलेगी तभी मैं उसका अंतिम संस्कार करूंगा। अंकिता के पिता ने पुलिस को 18 सिंतबर को ही सूचित किए जाने की बात बताते हुए कहा कि उनकी बेटी के गायब होने के साथ ही इस बाबत सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई थी। अंकिता के पिता ने कहा कि पुलिस ने अच्छा काम किया है। लेकिन पटवारी की गतली है। उसने अपने काम में लापरवाही की है।  डीआईजी एवं अंकिता भंडारी हत्याकांड में गठित एसआईटी की प्रभारी पी. रेणुका देवी ने कहा कि हमने रिजॉर्ट में काम करने वाले सभी लोगों की सूची ली है और सब को पुलिस थाने में बुलाया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। हम रिजॉर्ट की भी जांच कर रहे कि कैसे लाइसेंस मिला और कैसे संचालित होता था। पीआर देवी ने एएनआई को बताया कि अंकिता के व्हाट्सएप चैट जो सामने आए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी कार्रवाई तय समय से हो रही हैं। एसआईटी गठित हो गई है, उन्होंने अपनी जांच शुरु कर दी है। इसमें हर बिंदुओं पर जांच होगी। राज्य में इस तरह की घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हमने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *