पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक नई किताब में लिखा है कि जम्मू कश्मीर को किस पीड़ा और दुविधा में धकेला गया है, उसे केवल कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी ही समझ सकते हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा: रिक्लेमिंग इंडियाज सोल’ शीर्षक वाली यह पुस्तक निबंधों का एक संग्रह है जिसका विमोचन शुक्रवार को किया गया। मुफ्ती ने इसमें अपने निबंध में लिखा है कि ‘भारत के विचार’ को बचाने का रास्ता जम्मू कश्मीर से होकर जाता है जो अपने आप में ‘लघु भारत’ है और जहां विभिन्न धर्मों के लोग सदियों से शांतिपूर्ण तरीके से साथ-साथ रहे हैं।