उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में जहां एक ओर राम मंदिर निर्माण ने गति पकड़ी, वहीं जाते हुए वर्ष में दो अन्य मंदिर-मस्जिद (काशी-मथुरा) विवाद अदालतों में एक खास पड़ाव तक पहुंचने से सुर्खियों में आ गए। इसके अलावा गैंगस्टर से राजनीतिक नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ अहमद की इस साल तब गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब पुलिस उन्हें अस्पताल ले जा रही थी। इसके अलावा इस साल बाहुबली मुख्तार अंसारी और आजम खान को भी बड़ा सियासी झटका लगा।