राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के तबीयत लगातार खराब चल रही है पिछले दिनों वाह राबड़ी देवी के आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे जिसकी वजह से उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर आई थी लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए बुधवार शाम दिल्ली के एम्स लाया गया था लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर लगातार कयासों का दौर भी जारी था इन सब के बीच आज लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़े जानकारी दी है। तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा है कि लालू यादव पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। के मुताबिक तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा और हमने पहले भी लोगों से अपील की थी कि भ्रामक खबरों से सचेत रहें। इसके साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 3-4 दिनों में बहुत सुधार हुआ है। जिन्होंने प्रार्थना की थी उन सभी लोगों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उनकी प्रार्थना ईश्वर ने कबूल की है। इससे पहले लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने उनकी फोटो को ट्वीट करते हुए कहा था कि आप सब की दुआओं और एम्स दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबीयत में काफ़ी सुधार है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है!” उन्होंने कहा, “ अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालूजी को याद रखें।’इसके साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 3-4 दिनों में बहुत सुधार हुआ है। जिन्होंने प्रार्थना की थी उन सभी लोगों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि उनकी प्रार्थना ईश्वर ने कबूल की है। इससे पहले लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने उनकी फोटो को ट्वीट करते हुए कहा था कि आप सब की दुआओं और एम्स दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की तबीयत में काफ़ी सुधार है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू जी से बेहतर कौन जानता है!” उन्होंने कहा, “ अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति अब काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालूजी को याद रखें।’