बालीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी, पहलवान संग्राम सिंह के साथ शनिवार को आगरा के जेपी पैलेस होटल में शादी के बंधन में बंधेगी। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को अपने होने वाले पति के साथ प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। पायल और संग्राम ने मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया मंच पर साझा की। तस्वीरों के साथ पायल ने लिखा,‘‘ हमारे जीवन की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत!! आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है।’’गौरतलब है कि राजेश्वर महादेव मंदिर करीब 850 साल पुराना मंदिर है। यहां पूजा करने के दौरान पायल ने भारी कढ़ाई किया महरुन रंग का लहंगा पहना हुआ है, जबकि संग्राम ने क्रीम रंग का कुर्ता पहना था। शादी की तैयारियों को देख रहे होटल जेपी पैलेस के परिचालन उपाध्यक्ष हरी सुकुमार ने बताया कि शादी में केवल 50 अतिथि शामिल होंगे, जिनके लिए 20 कमरों की बुकिंग कराई गई है।उन्होंने बताया था कि शुक्रवार को होटल में ही रिंग सेरेमनी होगी।