केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कदम उठाए ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे।
जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, “यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गई निर्मम हत्या की घटना चिंताजनक है। उत्तर प्रदेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कदम उठाए ताकि अपराधियों में खौफ बना रहे एवं पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी व अन्य उचित राहत मुहैया कराई जाए। साथ ही विपक्ष से निवेदन है कि जब योगी जी की सरकार एक्शन ले तो विलाप ना करें।”