आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा की कापियां बदली गईं थी। इस मामले में अब तक डॉक्टर समेत दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस परीक्षा की कापियां बदलने के मामले की जांच उत्तर प्रदेश एसटीएफ करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए एसटीएफ द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस मामले में आगरा पुलिस अब तक डॉक्टर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक को 27 अगस्त को बीएएमएस की कापियां बदलने की सूचना मिली थी। इस पर जांच की गई थी। सेंट जोंस और आगरा कॉलेज से कापियां उठाने वाले टेंपो चालक देवेंद्र को पकड़ा था। वह सेंट जोंस कॉलेज से कापियां उठाने के बाद आगरा कॉलेज के बजाय मोती कटरा स्थित एक अहाते में चला गया था।  

बाद में कापियां छलेसर पहुंचकर एजेंसी को उपलब्ध कराई थीं। इसमें दो बंडल कापियां गायब मिलीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा था। कापियां बदलने वाले गिरोह की आशंका पर पड़ताल की गई। पुलिस ने देवेंद्र के मोबाइल को चेक किया। इसमें कई जानकारी हाथ लगीं। शनिवार को पुलिस ने डॉ. अतुल यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

डॉक्टर फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी अतुल यादव से पूछताछ की। उसके पास से दस्तावेज बरामद किए। आरोपी डॉक्टर कई छात्रों के संपर्क में था। उनसे पास कराने का ठेका लिया था। इसके लिए 30 से 50 हजार एक विषय के लेता था। पुलिस ने डॉक्टर को जेल भेज दिया। जांच में पता चला है कि इस गैंग का सरगना छात्र नेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *