बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ‘मिशन दिल्ली’ शुरू हो चुका है। सीएम नीतीश 5 सितंबर को दिल्ली पहुंचे और अगले तीन दिनों तक 2024 से पहले विपक्ष को एक करने के मिशन में जुट गए। सबसे पहले सीएम नीतीश ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बैठक में दोनों नेताओं ने बिहार के अलावा राष्ट्रीय मुद्दों की रणनीति पर बात की। राहुल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार से एचडी कुमारस्वामी मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान भी जो तस्वीरें सामने आई उसमें नीतीश कुमार और एचडी कुमारस्वामी में बेहद गर्मजोशी दिखी। दोनों ही नेताओं के चेहरे से मुस्कान की झलक रही थी।