कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपना संबोधन दे रहे थे। इसी दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से वह आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह तक कह दिया कि आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? माना जा रहा है कि भाजपा की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर पलटवार भी किया जाएगा। अब हम आपको बताते हैं क्या कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है। खड़गे ने अपने बयान में कहा कि हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी।