चीन ने संकेत दिया है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले महीने इंडोनेशिया में जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने 16 अक्टूबर को यहां सप्ताह भर चलने वाले अपने कांग्रेस सत्र का आगाज किया था, जिसमें राष्ट्रपति चिनफिंग को रिकॉर्ड तीसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए समर्थन मिलने की उम्मीद है।
चीनी विदेश मंत्रालय ने चिनफिंग के 10 साल के शासन के तहत हासिल की गई ‘‘राजनयिक सफलता’’ के बारे में बताते हुए कहा कि उनके शासनकाल के दौरान चीन ने अपनी संप्रभुता और सुरक्षा को ‘‘मजबूती से’’ बरकरार रखा है। चिनफिंग को तीसरे कार्यकाल की मंजूरी मिलने के साथ ही शीर्ष नेताओं के 10 साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देने का तीन दशकों से अधिक समय तक चला आ रहा नियम टूट जाएगा। सीपीसी और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि चीनी कूटनीति ने चिनफिंग के कार्यकाल के दौरान ‘‘अभूतपूर्व और ऐतिहासिक’’ सफलताएं हासिल की हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या चिनफिंग अगले महीने इंडोनेशिया के बाली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, विदेश मंत्रालय की सीपीसी समिति के सदस्य और उप मंत्री मा झाओसू ने कहा, ‘‘हम इंडोनेशिया की जी20 अध्यक्षता को सक्रिय समर्थन देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन को उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन कोविड-19 के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने, विश्व आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने और वैश्विक खाद्य ऊर्जा सुरक्षा की रक्षा करने में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक शिखर सम्मेलन में चीनी नेता की भागीदारी है, हम उचित समय पर प्रासंगिक जानकारी देंगे।’’कांग्रेस की बैठक का अंतिम दिन 22 अक्टूबर है। खबरों के अनुसार नेताओं का नया समूह 23 अक्टूबर को मीडिया के सामने पेश होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित विश्व के कई नेताओं के जी20 के बाली शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। मा और सीपीसी केंद्रीय समिति के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उप मंत्री शेन बेइली ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘चिनफिंग के नेतृत्व में दस वर्षों में, चीन ने कई सफलताएं हासिल की हैं।’’ मा ने कहा, ‘‘हमारी उपलब्धियां अभूतपूर्व और ऐतिहासिक थीं। हमने अग्रणी कदम उठाए हैं और विभिन्न कठिनाइयों को पार किया है।