मध्य प्रदेश के इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर एक चार्टर्ड बस ने बच्चों को लेने के लिए खड़ी स्कूल बस को टक्कर मार दी, बताया जा रहा है यह बस सत्यसाई स्कूल की थी, जो बच्चों को रोजाना की तरह लेने पहुंची थी, वहीं इस पूरी घटना में बच्चो और कंडक्टर को चोट आई है। दरअसल, यह पूरी घटना राजीव गांधी चौराहे की है। जहां पर रोजाना की तरह सत्य साई स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए पहुंची थी।
जहां बच्चों का इंतजार करने के दौरान ड्राइवर के द्वारा सड़क के किनारे बस को खड़ा किया गया था, तभी पीछे से आई यात्री चार्टर्ड बस ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी, वहीं दोनों बसों में टक्कर होने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खड़ी स्कूल बस में चार्टर्ड बस के द्वारा टक्कर मारना साफ देखा जा सकता है, इस पूरी घटना में स्कूल बस में सवार दो बच्चे चोटिल हुए हैं, तो वही कंडक्टर भी घायल हुआ है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।