ईशान किशन की तूफानी पारी के आगे बेबस हुई बांग्लादेश की टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मुकाबलों की के अंतिम मैच में भारत की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 227 रनों से मैच जीता। बांग्लादेश की टीम को 182 रनों पर ऑलआउट कर दिया। हालांकि टीम सीरीज पर कब्जा नहीं कर सकी मगर तीसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशन और विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया।बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की 410 रनों का टारगेट दिया। ये मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम का पहला विकेट अनामुल हक के तौर पर गिरा। वो आठ रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए। मोहम्मद सिराज ने कप्तान लिटन दास को 29 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम टिक नहीं सकी। मुश्फिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा गया। इसके बाद लगातार टीम के विकेट गिरते गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *