भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्रा के फरार बेटे विष्णु मिश्रा पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अगस्त 2020 से फरार विष्णु मिश्रा के खिलाफ भदोही पुलिस ने सितंबर 2020 से लुक आउट सर्कुलर जारी कर रखा है, ताकि वह विदेश न भाग सके। भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि विष्णु मिश्रा पर सामूहिक दुष्कर्म और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उस पर पहले से घोषित 25 हज़ार रुपए की इनामी राशि को बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दिया गया है।