उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां विधान भवन के तिलक हॉल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करते हुए भारतीय लोकतंत्र की मजबूती की कामना की। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि यहां जिन 398 विधायकों को मतदान करना है उनमें से दोपहर एक बजे तक 383 विधायकों ने वोट डाला। राज्य के पांच विधायक राज्य के बाहर अपना वोट डालेंगे। सहारनपुर जिले की नकुड़ सीट से भाजपा विधायक मुकेश चौधरी, मुरादाबाद के कुंदरकी से सपा विधायक जियाउर्रहमान, हाथरस के सादाबाद से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक प्रदीप कुमार सिंह तथा महोबा के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत दिल्ली में वोट डालेंगे।