पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बयान दिया है। इंडिया टुडे के कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने शिंदे सरकार को अवैध बताते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अवैध है। उन्होंने महाराष्ट्र जीता है लेकिन लोगों का दिल नहीं जीता है। उद्ध सरकार को गिराने के लिए शिवसेना के बागी विधायकों को पैसे के अलावा और भी बहुत कुछ दिया गया।