दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश से सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। आरोप-प्रत्यारोप के तीर चल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। केजरीवाल ने कहा कि आप पंजाब में अपनी जीत के बाद से बढ़ रही है। वे हमें राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ते हुए नहीं देख सकते हैं इसलिए वे इस तरह के उपायों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन हमें कुछ नहीं रोकेगा। मुझे पता है कि उन्हें (मनीष सिसोदिया, दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता) जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ दिनों में सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हम जेल से नहीं डरते, न फंदे से डरते हैं। उन्होंने हमारे लोगों के खिलाफ कई मामले बनाए हैं। 3-4 महीनें पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष जी गिरफ़्तार होने वाले हैं। मैनें पूछा कि क्या केस है, मुझे कहा कि कोई केस नहीं है, केस ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं। देश में अब एक नई व्यवस्था है, वे तय करते हैं कि किसे जेल भेजना है और पहले ये तय किया जाता है कि किसको जेल भेजना है। फिर उसके खिलाफ एक झूठा केस बनाया जाता है, और उसे जबरदस्ती जेल भेजा जाता है।