साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले सामने आते रहते है जिसके बीच गृह मंत्रालय से एक अलर्ट जारी किया है। बता दें कि साइबर क्राइम के केस बहुत बढ गए है। चोरी-छिपे लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो रहे है जिसके देखते हुए गृह मंत्रालय ने एक अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, मंत्रालय ने बताया कि अगर कोई कहे कि आपका फोन हैक हो गया है, अब फोन बंद हो जाएगा या फिर ये कहे कि कि *401#9818×××××6(अनजान नंबर) डायल करें, तो हो आपको सतर्कता बरतने की जरूरत है। .
ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स जैसे ही *401# इसके बाद किसी का कॉन्टैक्ट नंबर डायल करेंगे, तो आपके सारे मैसेज और कॉल उस कॉन्टैक्ट नंबर के पास चले जाते है जिन्हें आपने डायल किया है।
स्कैमर्स एक बार OTP का एक्सेस लेने के बाद आपके बैंक अकाउंट का बैंलेंस फौरन खाली कर लेते है। इतना ही नहीं साइबर क्रिमिनल या फिर हैकर्स इसकी मदद से आपकी सीक्रेट्स कॉल भी सुन सकते हैं। वहीं इससे बचाव के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर मदद ले सकते है।