अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेरी फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ में उनके रोल को इतना पसंद किया गया है कि इस फिल्म के डायलोग से लेकर इसके मीम्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। फैंस को फिल्म के तीसरे पार्ट का लंबे समय से इंतजार था, जो जल्द ही आने वाला है मगर अब अक्षय कुमार इस हिट कॉमेडी का हिस्सा नहीं होंगे। इस खबर से अक्षय के फैंस को जरूर धक्का लग सकता है।
दरअसल फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू होनी है मगर फिल्म में अब अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया है। इस आईकॉनिक फिल्म में अक्षय को रिप्लेस करना कार्तिक के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि ये दूसरा मौका है जब कार्तिक ने अक्षय को रिप्लेस किया है। इससे पहले कार्तिक भूल भुलैया में भी अक्षय को रिप्लेस कर चुके है।
परेश रावल ने किया कंफर्म
फिल्म में बाबू राव का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने कंफर्म किया है कि कार्तिक आर्यन फिल्म का हिस्सा होने वाले है। फिल्म ने निर्देशक फिरोज नाडियाडवाला ने राजू के किरदार के लिए अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन को फिक्स किया है। वर्तमान में फिल्म की स्क्रीप्टिंग पर काम चल रहा है।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं
जानकारी के मुताबिक फिल्म के नाम में इस बार मेकर्स बदलाव करने पर भी विचार कर रहे है। फिल्म का नाम हेरा फेरी 3 या हेरा फेरी रीबूट हो सकता है। हालांकि नाम को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं फिल्म के अन्य मेन किरदार जैसे श्याम और बाबूराव के लिए सुनील शेट्टी और परेश रावल का नाम फाइनल है। इन्होंने पहले की दोनों फिल्मों में भी ये किरदार निभाया था।
डबल रोल में दिख सकते हैं कार्तिक
सूत्रों के मुताबिक मेकर्स फिल्म में फनी डोज के साथ कुछ ट्वीस्ट भी लाने की तैयारी में है। एक तरफ जहां अभी स्क्रीप्टिंग पर काम चल रहा है वहीं कहा जा रहा है कि राजू का फिल्म में डबल रोल हो सकता है।
कई फिल्मों में व्यस्त हैं कार्तिक
बता दें कि इन दिनों कार्तिक के पास कई फिल्में है। वो लगातार काम करने में व्यस्त है। उनके प्रोजेक्ट्स में सत्याप्रेम की कथा, आशिकी 3, प्यार का पंचनामा 3, शहजादे और अब हेरा फेरी 3 भी शामिल है। कार्तिक फिल्म कैप्टन इंडिया में भी नजर आने वाले हैं जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
अक्षय के फैंस हुए नाराज
इसी बीच जैसे ही अक्षय के फैंस को जानकारी मिली है कि कार्तिक ने अक्षय को फिल्म में रिप्लेस कर दिया है तो फैंस काफी नाराज हो गए है। फैंस का कहना है कि अगर अक्षय कुमार नहीं होगें तो हेराफेरी 3 बनाने का भी कोई मतलब नहीं रह जाएगा। फैंस ने अक्षय को फिल्म की जान बताया है।