भाजपा नेता व समाज सेवी राजेश वधवा के पिता स्व. रामनाथ वधवा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार 6 मार्च को उनकी आत्मा की शांति हेतु उनके निवास स्थान जी- 6, ए, कीर्ति नगर पर श्रद्धांजलि सभा व भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों , कई निगम पार्षद, भाजपा प्रवक्ता, विभन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों और विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय रामनाथ वधवा को श्रद्धांजलि दी जिनमें , कीर्ति नगर थाना के एस.एच.ओं अजित कुमार झा, वरिष्ठ समपादक व डीआईडी चीफ ललित सुमन, दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना, वीरेंद्र बब्बर, निगम पार्षद पूनित राय, निगम पार्षद अल्का ढ़िंगरा, गुरूद्वारा प्रबंध समिति रमेशनगर के सदस्य सरदार गुरदेव सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।सभा के उपरांत उपस्थित जनसमूह ने इस अवसर पर समाजसेवी राजेश वधवा को सांत्वना दी और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।