दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को गुजरात में कांग्रेस समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी कर उनसे पार्टी को वोट नहीं देने का आग्रह किया। केजरीवाल ने कहा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में वह पांच सीट भी नहीं जीत पाएगी। जवाब में कांग्रेस ने अपना वीडियो संदेश जारी कर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी-टीम बताया। केजरीवाल ने अपने संदेश में कांग्रेस के पारंपरिक समर्थकों से ‘आप’ को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि “कांग्रेस को वोट देने का मतलब है अपना वोट बर्बाद करना।”