कैसी होगी उत्तराखंड की स्वर्णिम शताब्दी

स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ रहे उत्तराखंड के विकास के रोडमैप पर आज देहरादून में मंथन होगा।  उत्तराखंड का। इसमें देशभर के शिक्षा, खेल, उद्योग, सिनेमा, पर्यटन जगत की हस्तियां जुटेंगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट समेत राजनीतिक जगत की कई हस्तियां भी आकर्षण होंगी।सोमवार सुबह नौ बजे से आईएसबीटी के निकट स्थित होटल सरोवर प्रीमियर में कार्यक्रम की शुरुआत होगी। विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे। पूर्व कि्रकेटर वीरेंद्र सहवाग उत्तराखंड में खेल की संभावनाओं पर चर्चा के साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।

पर्यटन एवं उद्योग क्षेत्र पर संवाद में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, इंटर कांटिनेंटल होटल्स ग्रुप के साउथ वेस्ट एशिया एमडी सुदीप जैन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के सीईओ रजनीत कोहली शामिल होंगे। शिक्षा के सत्र में यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार, ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, सिनेमा, आर्ट एंड कल्चर के सत्र में पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात गायक कैलाश खेर, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रिया सरन, मीनाक्षी दीक्षित, अलाया एफ शामिल होंगी।

खेल से जुड़े सत्र में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रहीं रानी रामपाल, इंडियन डबल ट्रैप शूटर रंजन सोढ़ी मौजूद रहेंगे। र्स्टाटअप व उद्योग सत्र में ड्रूम के सीईओ संदीप अग्रवाल, न्यूबर्ग इंजीनियरिंग के एमडी एके त्यागी शामिल होंगे। शाम को दून विश्वविद्यालय के सभागार में गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *