कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि देश गंभीर खाद्य संकट के कगार पर खड़ा है, क्योंकि अनाज भंडार खाली हो रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सरकार को संयुक्त किसान मोर्चा से किए वादे के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर समिति बनानी चाहिए और एमएसपी की कानूनी गारंटी देनी चाहिए। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के सबसे खुशहाल किसान पंजाब के माने जाते हैं, लेकिन उन पर एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। किसान खुदकुशी कर रहे हैं। देश के दूसरे हिस्सों में भी किसानों की यही स्थिति है।’’उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस सरकार के लिए किसान प्राथमिकता में नहीं है। पिछले आठ वर्षों में सरकार ने कॉरपोरेट घरानों के 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बट्टे खाते में डाला, लेकिन किसानों के छोटे-छोटे कर्ज बट्टे खाते में नहीं डाले जाते।’’ खैरा ने कहा, ‘‘संयुक्त किसान मोर्चा से सरकार ने एमएसपी पर समिति बनाने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमारी मांग है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘देश में अनाज भंडार खाली हो रहे हैं। गंभीर खाद्य संकट सामने खड़ा है। सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही।