बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर में सुनील लॉज में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को खबर मिलते ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच शुरू कर दी गई है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिससे यह पता चला है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में आकर अपनी जान दी है।सुसाइड लेटर में एक लड़की का जिक्र किया हुआ है। जिससे ये पता चलता है कि दोनों बात करते थे लेकिन कुछ दिनों बाद अचानक लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इस वजह से उसने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया।