गोरखपुर जिले में गोला इलाके के देवकली गांव में बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी करने वाले इंद्र बहादुर मौर्या के परिजनों से नेताओं ने बुलाकर की। बुधवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने मुलाकात की और एसएसपी से बातचीत कर सूदखोरों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। उधर, सपा नेताओं ने भी मुलाकात कर स्वामी प्रसाद मौर्या से पीड़ित परिवार की वार्ता कराई है।
जानकारी के मुताबिक, देवकली गांव में सूदखोरों से परेशान होकर इंद्र बहादुर मौर्या ने अपने दो बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी थी। फिर खुद आग लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इसी बीच बुधवार को विपक्षी नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए। कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और परिजनों को ढाढस बधाया।