महाराष्ट्र में सत्ता हाथ से जाने के बाद गोवा में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गोवा में कांग्रेस विधायकों में टूट की आशंका दिखाई दे रही है। सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी के 9 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल कांग्रेस की ओर से किसी भी टूट से साफ तौर पर इंकार किया जा रहा है। गोवा में पार्टी के 11 विधायक हैं जिनमें से नौ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जारी है। आपको बता दें कि सोमवार से गोवा में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। उससे पहले गोवा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।