बिजनेस डेस्कः गुरुवार को दिल्ली में भले ही गोल्ड की कीमत में 250 रुपए की कटौती देखने को मिली हो लेकिन चांदी की कीमत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में चांदी की कीमत में पिछले तीन सत्रों में 3200 रुपए का इजाफा हो चुका है। अगर बात गोल्ड की करें तो गुरुवार को यहां सोने की कीमत में 250 रुपए की कटौती देखने को मिली। जबकि इससे पहले गोल्ड की कीमत में 1100 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड और चांदी की कीमत कितनी हो गई है?