कहते है प्यार कोई उम्र, बंधन, जाति-समुदाय नहीं देखता ये बस हो जाता है। लेकिन कलयुग में प्यार की परिभाषा बदल गयी है। प्यार बहुत स्वार्थी का हो गया है। कई खबरें आती है जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों की जिंदगियां तवाह कर देते हैं। राजस्थआन में भी एक ऐसी ही घटना सामने आयी हैं। राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में रविवार को चार बच्चों की मां ने कथित रूप से अपने प्रेमी संग पेड़ पर फंदे से लटक कर फांसी लगाने का प्रयास किया। इसमें महिला की मौत हो गई जबकि युवक बच गया।थानाधिकारी भूटाराम ने सोमवार को बताया कि विष्णु नगर सोमाणियों की ढाणी में 19 वर्षीय युवक वीरमाराम और 30 वर्षीय महिला पूरा देवी ने पेड़ से फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। इस दौरान पूरा देवी की मौत हो गई जबकि वीरमाराम बच गया। उन्होंने बताया कि युवक वीरमाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद विवाहिता का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में पूरा देवी के परिजनों की ओर से युवक के खिलाफ अपहरण, बलात्कार, और हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।लाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण), 376 (बलात्कार) 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि चार बच्चों की मां पूरा देवी का कुछ दिनों से युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को दोनों फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़े। उन्होंने बताया कि दोनों गले में फंदा डालकर कूद गए लेकिन इस दौरान विवाहिता की मौत हो गई और युवक बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।