जाने-माने गायक जुबिन नौटियाल को लेकर शुक्रवार को एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। जुबिन नौटियाल अपने घर में सीढ़ियों से गिर गए जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी थी। इसके बाद जुबिन नौटियाल के फैंस लगातार उनके लिए दुआ कर रहे थे। हालांकि, उनके फैन को अब अच्छी खबर मिली है और यह खबर खुद जुबिन नौटियाल ने दी है। जुबिन नौटियाल ने ट्विटर पर एक फोटो को साझा किया है। इसमें वह खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनके हाथ में पट्टी लगी हुई। लेकिन चेहरे पर उनके मुस्कान साफ तौर पर दिखाई दे रही है। इसके साथ ही जुबिन नौटियाल ने अपने सेहत को लेकर भी जानकारी दी है।जुबिन नौटियाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि आप सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। भगवान मुझे देख रहा था और उस दुर्घटना से मुझे बचा लिया। मुझे छुट्टी मिल गई है और मैं ठीक हो रहा हूं। आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। जो तस्वीर जुबिन नौटियाल ने साझा किया है उसमें वे हॉस्पिटल के बेड पर बैठे हुए हैं जिसमें उनके एक हाथ में पट्टी बंधी हुई है। हालांकि, शुरू में खबर आई थी कि जुबिन नौटियाल के गिरने की वजह से उनके सिर, माथे और पसलियों में चोट आई है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबर यह है कि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद जुबिन नौटियाल अपने होमटाउन चले गए। जुबिन नौटियाल देश के जाने-माने सिंगर हैं। हाल में ही उनका एक गाना तो सामने आए रिलीज हुआ था। इसे उन्होंने योहानी के साथ गाया था। गुरुवार को ही यह गाना लॉन्च हुआ था। फिलहाल जुबिन नौटियाल युवाओं के पसंदीदा सिंगर हैं। उनका हर गाया हुआ गाना काफी हिट होता है। उनके हिट गानों की सूची काफी लंबी है। इसमें रात लंबिया, लूट गए, हमनवा मेरे, तु ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा, तुझे कितना चाहने लगे हम शामिल है। अपनी आवाज के साथ साथ अपने लुक को लेकर भी जुबिन नौटियाल काफी मशहूर है।