छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेन कैंसिल और 9 डायवर्ट

भारतीय रेलवे की ओर से पिछले कुछ दिनों में कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया जा रहा है। यही कारण है कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के मार्ग को डायवर्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक के छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाले ज्यादातर ट्रेनें 11 नवंबर से 17 नवंबर तक प्रभावित रहेंगी। पिछले दिनों भी विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया था। जानकारी में बताया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम कर रहा है। यही कारण है कि कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा है तो कई के मार्ग बदले गए हैं। इसी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने एक कहावत का भी जिक्र किया है। भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक कहावत है: मंजिल मिल ही जायेगी एक दिन, भटकते-भटकते ही सही। गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं॥ लेकिन यहाँ तो लोग घर से भी निकल रहे हैं तो पता चलता है कि फिर ट्रेन रद्द हो गयी। केंद्र सरकार जनता को गुमराह ही रखना चाहती है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक अखबार के समाचार को भी साक्षा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *