देश में रेवड़ी कल्चर को लेकर पॉलिटिक्स जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से शनिवार को रेवड़ी कल्चर के बढ़ावा देने वाले लोगों पर प्रहार किया था और दावा किया था कि कुछ लोग अब इसके खिलाफ कमर कस रहे हैं। अब इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है। अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा है कि लोगों को मुफ्त शिक्षा और बिजली मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेताओं को भी मुफ्त में बहुत सारी सुविधाएं मिलती है। केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कितने लोगों के कर्ज माफ कर दिए गए।मोदी के विडियो को लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि लोग महंगाई से बहुत ज़्यादा परेशान हैं। जनता को मुफ़्त शिक्षा, मुफ़्त इलाज, मुफ़्त दवाइयाँ, बिजली क्यों नहीं मिलनी चाहिए? उन्होंने कहा कि नेताओं को भी तो इतनी फ्री सुविधायें मिलती हैं। कितने अमीरों के बैंकों के क़र्ज़े माफ़ कर दिये। बार बार मुफ़्त रेवड़ी बोलकर जनता का अपमान मत कीजिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में ‘‘रेवड़ी संस्कृति’’ की आलोचना करते हुए कहा कि देश में एक बड़ा वर्ग इससे मुक्ति दिलाने के लिए कमर कस रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव का एक प्रमुख साधन बन रही है। इसके साथ ही मोदी ने कहा था कि भाई-भतीजावाद अब गरीब समर्थक योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावित नहीं करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए।