विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत की आलोचना करने पर पश्चिमी मीडिया को जमकर खरी-खरी सुनाई । हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में जयशंकर ने पश्चिमी मीडिया की निंदा करते हुए कहा,” पश्चिमी मीडिया भारत के चुनावों में अपने आप को राजनीतिक खिलाड़ी समझता है।” उन्होंने कहा, “हम पश्चिमी मीडिया में भारत के खिलाफ उठने वाली आवाजों से वाकिफ हैं। अगर पश्चिमी मीडिया लोकतंत्र की आलोचना करता हैं तो इसकी वजह जानकारी की कमी नहीं बल्कि वो जानबूझ कर ऐसा करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसका भारत के चुनाव पर असर पड़ेगा।”