भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर वर्तमान सचिव जय शाह की नई पारी की शुरुआत हो सकती है। माना जा रहा है कि मुंबई में 18 अक्टूबर को होने वाले बीसीसीआई चुनाव में जय शाह को अध्यक्ष चुना जाएगा। आपको बता दें कि बीसीसीआई विश्व में सबसे ज्यादा पैसा वाला क्रिकेट बोर्ड है। भारत में जितनी भी क्रिकेट की गतिविधियां होते हैं, वह बीसीसीआई के द्वारा ही कराई जाती है।