नई दिल्ली। जवाहर कैंप के प्रधान ललन झा एवं उनके समस्त झा परिवार द्वारा स्वर्गीय कमल मुखी देवी जी की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पर जरूरतमंदों के बीच, कीर्ति नगर थाना के एसएचओ अजीत कुमार झा एवं वरिष्ठ संपादक , इंडिया दर्पण हिंदी दैनिक ललित सुमन जी के हाथों कंबल वितरण का भव्य आयोजन किया गया।
झा परिवार एवं जवाहर कैंप निवासियों ने इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारे एस.एच.ओ अजीत कुमार का स्वागत भी दुशाला के साथ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एस.एच.ओ कीर्तिनगर अजीत कुमार झा ने स्वर्गीय कमलमुखी देवी की याद में हुए कंबल वितरण कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए ललन झा एवं उनके सहयोगियों की प्रशंसा की,
वहीं वरिष्ठ संपादक ललित सुमन ने मातृ भक्ति के इस आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब बच्चे अपने माता-पिता को जीते-जी वृद्धाश्रम में डाल देते हैं, वैसे समय में बिहार के मिथिलांचल निवासी, जवाहर कैम्प, दिल्ली के प्रधान ललन झा, अपनी मां की 15 वीं पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर, समाज को यह संदेश देने का कार्य कर रहे हैं कि माता-पिता का सम्मान कर, उन्हें याद कर पुत्र सपूत बन जाता है। सभी को इस संदेश से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में इस अवसर पर विजय झा एवं आमंत्रित सदस्य राजू खान, राजू सिंह, ईश्वर देव सिंह, संजय गुप्ता, नौशाद अली, मनचून शर्मा, ईरफान, मो. इस्लाम, सतीश कुमार, सूरज गिरी, बजरंग बली व अन्य भी उपस्थित रहे।