मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल जारी है। दरअसल, राज्य में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। इन सब के बीच बालाघाट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर एक बार फिर से बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में विकास के सारे काम ठप हो गए थे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जो संकल्प पत्र भाजपा ने दिया है, उसे मैं पूरा करूंगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने बुलडोजर चला चला कर 21 हजार एकड़ ज़मीन मुक्त कराई है। ये ज़मीन मैं गरीबों को बाटूंगा।