मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय उप कारा में कैदियों के मारपीट में जेलर और कक्षपाल घायल हो गए जबकि कुछ कैदी के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। घायल जेलर और सिपाही को स्थानीय उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती किया गया। बताया जाता है कि रविवार की शाम जेल के बाहर से कोई व्यक्ति आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर फेक कर भाग गया। जिसकी सूचना जेलर सुनील कुमार मौर्य को लगी।
सूचना पाकर जेवर ने ड्यूटी पर तैनात कक्षपाल वरुण कुमार महतो को लेकर कैदी कक्ष में पहुंच कर आपत्तिजनक सामान की मांग करने लगे। परन्तु किसी कैदी ने आपत्तिजनक सामान के बारे में कुछ नहीं बताया।तब जाकर कक्षपाल वरुण कुमार महतो सेंटर गुमटी स्थल पर जाकर बैठ गया। तभी वहां कुछ कैदी आकर कक्षपाल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके बाद कुछ और कैदी आकर कक्षपाल और जेलर के ऊपर लाठी डंडा बरसाने लगे। इससे जेलर और कक्षपाल दोनों घायल हो गए।
वहीं पुलिस और कैदी के बीच हुई मारपीट की धटना में तीन कैदी भी आंशिक रूप धायल हुए। जिसका इलाज जेल के अंदर ही किया जा रहा है। इस मारपीट में सिपाही वरुण का हाथ कट गया। हालात को काबू करने उदाकिशुनगंज के राजस्व पदाधिकारी हरीनाथ राम और आदर्श थाना के पुलिस भी जेल के भीतर गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं जेलर सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि हमने पहले स्थित को सामान्य करने की कोशिश किया। लेकिन कैदियों के भीतरघात के वज़ह से यह घटना घटित हुई। चूंकि जेल के बाहर आउटर बाउंड्री नहीं होने के कारण लोगों द्वारा आपत्ति जनक सामान यदा कदा फेंक दिया जाता है। लेकिन जेल प्रशासन की पैनी निगाह से कोई भी बच नहीं पाता है।इसी वजह से कैदी और पुलिस के बीच भीडंत हो गई।