दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक भूख हड़ताल पर बैठा है। मलिक ने विचाराधीन केस की सही ढंग से जांच नहीं कराए जाने की मांग लिए भूख हड़ताल कर रहा है। मलिक ने रुबैया सईद अपहरण केस में प्रत्यक्ष रूप से पेश होने की अपील की थी। मलिक पर टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जेल में बंद है। लेकिन मलिक के जेल जाने से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की छटपटाहट बढ़ गई है। यासीन मलिक के समर्थन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद अब कुख्तात आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताने वाले पाकिस्तान के पूर्व वजीर-ए-आलम इमरान खान भी बेचैन हो गए हैं। यहां तक की उन्होंने भारत के आतंकी के लिए मानवाधिकार संगठनों से अपील भी कर दी है। इमरान खान ने संगठनों से मलिक को टॉर्चर करने के भारत सरकार के खिलाफ कदम उठाए जाएं।