झारखंड के रांची के बुढ़मू इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां भूमिगत कोयला खदान धंस गई, जिससे जमीन में बड़ी दरारें पड़ गईं। वहीं, खदान धंसने से 12 लोग जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक खदान के 11 नंबर के बंद मुहाने को खोलकर 17 लोग अवैध तरीके से कोयला खुदाई करने गए थे। इस दौरान अचानक खदान धंस गई, जिसमें 12 लोग जख्मी हो गए।
खदान धंसने से कोयला निकाल रहे लोग हवा के दबाव में खदान के मुहाना की ओर आ गए। मुहाना पर आने की वजह से लोग खदान के बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल खदान के अंदर कोई नहीं फंसा है।