त्रिपुरा के क्षेत्रीय राजनीतिक दल टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अब राजनीति नहीं करना चाहते हैं और लोगों को कुछ देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति और सार्वजनिक जीवन छोड़ने का फैसला किया है।उन्होंने कहा कि सांसद बनने से कुछ नहीं मिलेगा। विधायक बनने से कुछ नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री बनने से कुछ नहीं मिलेगा। नई पार्टी बनाकर भी कुछ नहीं मिलेगा। कुछ मिलेगा तो सिर्फ अपने लोगों से बात कर के। दिल्ली तक अपनी आवाज उठाकर। हमारे टिपरा समाज की दिक्कत है कि हम अपनों को ही आगे नहीं आने देते। हमारा अहंकार ही हमारी कमजोरी है। मैं सभी से अपील करता हूं कि दो-तीन महीनों के लिए अपना स्वार्थ छोड़कर आगे आए और समाज के लिए काम करें।