लुधियाना में ढंढारी खुर्द के प्रेम नगर इलाके में कुछ युवकों ने रेहड़ी चालक और उसके परिवार को सिर्फ इसलिए मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया क्योंकि रेहड़ी वाले ने उन्हें खाने के लिए ठंडा अंडा दिया था। ठंडा अंडा देने से गुस्साए युवक ने पहले तो गालियां दी और बाद में मारपीट करने लगे। हमलावरों ने दस साल की बच्ची को भी पीटा।
शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट में शैलेश कुमार, देवेंद्र कुमार और विवेकानंद के सिर में गहरी चोट आई है। जबकि रंजन कुमार, प्रदीप कुमार को मुंह, पैर हाथ में चोट लगी है और महिला पिंकी देवी, मंजू देवी की पीठ और पेट में चोट आई हैं। दस साल की बच्ची पर गर्म पानी भी गिर गया था। जिसका सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है।
घायल शैलेश कुमार ने बताया कि वह अंडे की रेहड़ी लगाता है। मंगलवार रात को उसके पास युवक अंडे खाने के लिए आए थे। उसने अंडे बनाकर उसे दे दिए थे, लेकिन युवक कहने लगा कि अंडे गर्म नहीं है। इस बात पर युवक ने गाली गलौच करनी शुरू कर दी। उसने युवक से गाली न निकालने के लिए कहा तो युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और हथियारों से उस पर हमला कर दिया। आसपास के लोग एवं उसके रिश्तेदार बीच बचाव में आए थे तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा, उनके साथ भी मारपीट कर दी। इसमें दुकानदार का सामान भी आरोपियों ने तोड़ दिया।
इस मामले थाना फोकल प्वाइंट के एसएचओ अमनदीप सिंह बराड़ का कहना है कि उनके पास शिकायत आई है। पीड़ित पार्टी को बुलाया गया है, उनके बयान लेकर और मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।