महाराष्ट्र में मेगा परियोजनाओं को लेकर चल रहे वाकयुद्ध के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य ने 492.85 करोड़ रुपये की एक इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) परियोजना को मंजूरी दी है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने वादा किया है कि महाराष्ट्र एक इलेक्ट्रॉनिक हब होगा। फडणवीस ने आगे कहा कि एक टेक्सटाइल पार्क भी पाइपलाइन में है। यह प्रस्ताव अंतिम चरण में है… पिछले 3 महीनों में एक नकली आख्यान फैलाया जा रहा है कि हम आर्थिक रूप से कमजोर हैं… (यह) पूरी तरह से झूठ और मनगढ़ंत है।”देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के रंजनगांव में स्थित महाराष्ट्र इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर पर अपनी टिप्पणी में ट्वीट करते हुए कहा कि इससे महाराष्ट्र में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम तैयार होगा। रंजनगांव में यह इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर 297.11 एकड़ में फैला होगा और विकास पर 492.85 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 207.98 करोड़ रुपये भारत सरकार का योगदान है।