उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पांच दिन की बच्ची की धूप में रखने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची को धूप में रखा था। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने विरोध शुरू किया तो डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गए। मैनपुरी के सीएमओ डॉ आरसी गुप्ता के निर्देश पर प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया है।