गांव सूआ मोहनपुर के भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष से तमंचे के बल पर लुटेरों ने आठ हजार रुपये लूट लिए। उनके साथ मारपीट के दौरान छीनाझपटी का वीडियो वायरल हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
मोहनपुर निवासी मनोज कुमार विमल भीम आर्मी में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तिहरा मोड स्थित एक ईंट-भट्ठे पर गये थे। वहां से ईंटें खरीदने के बाद गोपी भिनौली के रास्ते बाइक से गांव सूआ मोहनपुर की ओर आ रहे थे। गांव गिरधरपुर से पहले एक ट्यूबवेल पर कोठरी में कुछ लोग छिपे थे। वहां से गुजरने पर करीब आठ लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्हें खींचकर कोठरी की ओर ले जाने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद तमंचे के बल पर उनसे आठ हजार रुपये लूट लिए। उसने आगे बताया कि उनका मोबाइल छीनकर कोठरी में पड़ी चारपाई पर रख दिया। इसी बीच किसी युवक ने छीनाझपटी का वीडियो बना लिया।
शोर सुनकर ग्रामीण जुटने लगे तभी मौका देखकर मनोज मोबाइल उठाकर बाइक से भाग निकले। देर शाम वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित मनोज ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उन्हें चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।