बिहार में महागठबंधन की सरकार को दो दिन हो गए हैं। नई सरकार के गठन के बाद से ही बिहार की जनता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को उनके पुराने वादे याद दिलाने लगी है। फिर वह 10 लाख रोजगार, किसानों की कर्ज माफी की बात हो या संविदा पर नौकरी के प्रावधान को खत्म करने की। ये सवाल तेजस्वी यादव से इसलिए पूछे जा रहे है क्योंकि ये सभी उनके चुनावी घोषणापत्र में शामिल थे।