उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में 37 लाख युवाओं ने फार्म डाले हैं। यूपी के कई हिस्सों से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीईटी परीक्षा को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री आंखे मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय की तरफ से राहुल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
योगी के ऑफिस ने दिया जवाब
वहीं, योगी आदित्यनाथ कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि समाज में अफवाह फैलाना, लोगों को गुमराह करना, अस्थिरता उत्पन्न करना कांग्रेस का राजनीतिक संस्कार है। इनके स्टार ‘पॉलिटिकल टूरिस्ट’ ने दूसरे प्रदेश के रेलवे स्टेशन की भीड़ को उत्तर प्रदेश की भीड़ बताकर अपने संस्कार का पालन ही किया है। वैसे मायावी मारीच तो छल ही करेगा…