त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले में कांग्रेस नेताओं के दो वाहनों में कथित रूप से आग लगाने के मामले में पुलिस ने भाजपा के पांच समर्थकों को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार दोपहर कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सजारिता लैतफलांग और पूर्व विधायक आशीष साहा संगठन की बैठक कर रहे थे, उसी दौरान जिला मुख्यालय बिसरामगंज में भाजपा समर्थकों ने वाहनों में कथित रूप से आग लगा दी।साहा ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पास में स्थित भाजपा कार्यालय से कुछ लोग आए और उन्होंने बैठक के लिए एकत्र हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस निरीक्षक (कानून-व्यवस्था) अरिंदम नाथ ने ‘पीटीआई/भाषा’ को बताया कि शिकायत में नामजद पांच युवाओं को नोटिस भेजकर थाने आने और जांच में सहयोग करने को कहा गया है। नाथ ने कहा कि आरोपियों की पहचान करने और घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जाएगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी बिसरामगंज में अपने कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप साहा और अन्य पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘इस मामले की भी जांच की जा रही है।’’