भारत में एक दिन में 18,738 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं। संक्रमण दर भी 15 फीसदी के आस पास पहुंच गया है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अभी भी कोविड के ज्यादा मरीजों में हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं और अस्पताल में कम ही लोगों को भर्ती होना पड़ रहा है, लेकिन बढ़ती संक्रमण दर अब सरकार की चिंता बढ़ा सकती है। कोरोना के नए मामले पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा पाए गए हैं। एक्टिव केस की संख्या ने 8 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। रविरा को दिल्ली में 8045 एक्टिव मरीज पाए गए। आंकड़ों के अनुसार रविवार को कुल 16,186 लोगों की जांच हुई। इस दौरान कोविड के 2,423 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई। इसी के साथ संक्रमण दर भी बढ़कर अब 15 फीसदी के बहुत नजदीक (14.97 प्रतिशत) पहुंच गई है। इससे पिछले रविवार यानी 31 अगस्त को यह दर महज 9.35 पर्सेंट थी। डॉक्टरों ने मामूली लक्षणों को देखते हुए संक्रमण को हल्के में ना लेने की सलाह दी है।