दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पांच साल में सबसे अच्छी : गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में दिवाली पर पटाखे चलाने की घटनाओं में पिछले साल की तुलना में इस बार 30 प्रतिशत की कमी आई है और शहर में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता पांच साल बाद सबसे ठीक रही। राय ने कहा कि मंगलवार को (दिवाली के बाद) वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 रहा जबकि पिछले साल यह 462 था जिसका मतलब है कि ‘‘वायु प्रदूषण में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है’’।मंत्री ने कहा कि 2018 में दिवाली के अगले दिन एक्यूआई 390 रहा था, जो 2019 में 368 और 2020 में 435 था। उन्होंने आज 150 चलित एंटी-स्मॉग गन की शुरुआत की। इससे संबंधित कार्यक्रम से इतर राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिल्ली के लोग इस साल दिवाली पर बहुत सतर्क थे। आज प्रदूषण का स्तर पांच साल में सबसे कम है।’’ राय ने कहा कि एंटी-स्मॉग गन उन इलाकों में पानी का छिड़काव करेंगी जहां वायु प्रदूषण ज्यादा है। इस तरह के 10 उपकरण पिछले साल लगाये गये थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *