देश के टॉप 10 सरकारी स्‍कूलों में 5 दिल्‍ली के

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली में शानदार शिक्षा व्यवस्था का दावा करते हैं। अब यह हकीकत में भी दिखाई देने लगा है। एक सर्वे में राष्ट्रीय राजधानी के 2 सरकारी स्कूल देश के राज्य सरकारों के विद्यालयों की रैंकिंग में सबसे शीर्ष पर रहे हैं। एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग में दिल्ली के सेक्टर 10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने पहला और यमुना विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी को लेकर केजरीवाल काफी खुश नजर आ रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि मुझे मेरी शिक्षा टीम पर गर्व है। दिल्ली सरकार के विद्यालयों ने भारत में राज्य सरकारों के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की सूची ‘एजुकेशन वर्ल्ड (ईडब्ल्यू) स्कूल रैंकिंग’ में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया। इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि शीर्ष 10 में दिल्ली के पांच स्कूल हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार की शिक्षा टीम को बधाई देते हुए इसे एक ‘शानदार उपलब्धि’ बताया। आपको बता दें कि ईडब्ल्यू शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक पोर्टल है, जो हर साल विद्यालयों की रैंकिंग जारी करता है। मनीष सिसोदिया ने लिखा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल भारत में हर दूसरे राज्य सरकार के स्कूलों से आगे निकल रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के शिक्षा के प्रत्येक सदस्य के समर्पित प्रयासों के परिणामस्वरूप दिल्ली पूरे देश को आगे की राह दिखा रही है। सबको शुभकामनाएं!केजरीवाल की जरूर से जो सूची जारी की गई है उसमें महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के स्कूल भी शामिल हैं। कुल मिलाकर देखें तो दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार बड़े-बड़े दावे करती है। इस सर्वे के आने के बाद से आम आदमी पार्टी इसको लेकर जबरदस्त हुंकार भरने वाली है। आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार दूसरे राज्य सरकारों से शिक्षा के मामले में चुनौती देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *