देश के 50 शहरों में दी जा रहीं 5जी सेवाएं

तवांग में चीन के साथ झड़प को लेकर आज भी संसद में संग्राम जारी रहा। विपक्षी दल सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साध रहे हैं। राज्यसभा में चीनी अतिक्रमण को लेकर हंगामा जारी रहा इसकी वजह से कार्यवाही भी बाधित हुई है। इसके साथ ही संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनएल को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान बीएसएनएल को दुधारू गाय मानते हुए अत्याचार किया गया। इसके साथ ही पीयूष गोयल ने इस बात की भी जानकारी दी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता 29 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगा। भाजपा के एक सांसद ने आज एक देश, एक मतदाता सूची की व्यवस्था की मांग कर दी। वहीं, राज्यसभा में अगर वुड के गैरकानूनी कारोबार पर रोक लगाने और निर्यात प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग उठी। सरकार ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश के 22 राज्यों में लंपी रोग ने अपने पैर पसार लिए हैं। आज संसद में क्या कुछ हुआ है यह हम आपको बताते हैं। – लोकसभा में शुक्रवार को कुछ देर के लिये हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक सांसद को सदन में आमतौर पर उपयोग किये जाने वाले संबोधन ‘‘माननीय सदस्य’ के स्थान पर ‘‘जेंटलमैन’’ कहा। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने ईरानी द्वारा उक्त सांसद को ‘जेंटलमैन’ कहे जाने का विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *